केरल में पटाखों से भरा एक अनानास खाने से हुए प्रेगनेंट हथनी की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर celebrity और political से ले कर आम लोगों ने गुस्सा जाहिर किया, घटना 27 मई की बताई जा रही है. पुलिन इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी फाइल की है. पटाखों के फटने से उसकी जीभ और मुंह बुरी तरह घायल हो गया. एनिमल राइट एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने इसे हत्या करार दिया। रेस्क्यू टीम ने दो हाथियों की मदद से उसे बचना चाहा, लेकिन नहीं बचा पाएहथनी का जंगल में ही अंतिम संस्कार किया गया
Comments
Post a Comment