गर्भवती हथनी की मौत का काला सच| Elephant Died in Kerala


केरल में पटाखों से भरा एक अनानास खाने से हुए प्रेगनेंट हथनी की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर celebrity  और political से ले कर आम लोगों ने गुस्सा जाहिर किया, घटना 27 मई की बताई जा रही है. पुलिन इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी फाइल की है. पटाखों के फटने से उसकी जीभ और मुंह बुरी तरह घायल हो गया. एनिमल राइट एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने इसे हत्या करार दिया। रेस्क्यू टीम ने दो हाथियों की मदद से उसे बचना चाहा, लेकिन नहीं बचा पाएहथनी का जंगल में ही अंतिम संस्कार किया गया


Comments