गूगल प्ले स्टोर ने क्यों हटाया Remove China Apps और Mitron app


गूगल प्ले स्टोर ने Remove China Apps और Mitron app हटा दिया है। 

मई में ही आए इस ऐप को कुछ दिन में ही 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स मिल गए थे। ऐप की मदद से स्मार्टफोन में मौजूद सभी चीनी ऐप्स को डिलीट कर सकते थे। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया था। 

रिमूव चाइना ऐप को जयपुर की कंपनी OneTouchAppLabs ने डिवेलप किया था।

इससे पहले मंगलवार को ही प्ले स्टोर से टिकटॉक की तरह ही काम करने वाले Mitron ऐप को भी हटाया गया

रिपोर्ट के मुताबिक ऐप ने भ्रामक व्यवहार नीति (Deceptive Behaviour Policy) का उल्लंघन किया था । 

इस पॉलिसी के तहत कोई भी ऐप यूजर की डिवाइस सेटिंग्स में या ऐप के बाहर के फीचर में कोई बदलाव नहीं कर सकता, साथ ही किसी अन्य थर्ड पार्टी ऐप को हटाने के लिए उत्तेजित नहीं कर सकता।


Comments